शासकीय अधिवक्ता ने दी जानकारी!...माफिया मुख्तार अंसारी के मामले में 6 मई अगली तारीख
- alpayuexpress
- Apr 28, 2023
- 1 min read
शासकीय अधिवक्ता ने दी जानकारी!...माफिया मुख्तार अंसारी के मामले में 6 मई अगली तारीख

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के दो मामले फैसले में लगे हुए थे। जिसमे शासकीय अधिवक्ता के द्वारा लिखित बहस दाखिल किया गया। कोर्ट ने फैसले की अगली तारीख 06मई तय किया है। मालूम हो कि साल 2009 में मीर हसन की तरफ से 307 के तहत थाना मोहम्मदाबाद में मुकदमा आरोपी सोनू यादव के नाम से दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान 120 बी के तहत मुख्तार अंसारी को इस मामले में नामजद किया गया। वही इस मामले में मुख्य अभियुक्त सोनू यादव बरी हो चुका है। वहीं एक अन्य मामला थाना करंडा में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। गैंग चार्ट में कुल 2 मुकदमे जिसमें एक मोहमदाबाद का 2009 में दर्ज 307 का एवं करंडा में 302 का मुकदमा इसमें शामिल किया गया था, जबकि 302 के मामले में मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं। दोनों मामले का आज कोर्ट की तरफ से फैसला आना था, लेकिन आज सरकारी वकील के द्वारा लिखित बहस दाखिल करने के बाद 06मई फैसले की तारीख कोर्ट ने तय किया है। यह जानकारी शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने दी।
コメント