शार्ट सर्किट से लगी आग!...आकाश कम्युनिकेशन दुकान में लगी भीषण आग ,पांच लाख का हुआ नुकसान
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
दुल्लहपुर/गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार स्थित आकाश कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में आज सुबह 4:00 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से धुआं के लपटे तेजी से ऊपर उठ रही थी।लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल दुकानदार अजय उर्फ मजनू गुप्ता को फोन से जानकारी दी। तत्काल उन्होंने सटर जैसे ही खोला आग की चिंगारी बाहर फेंकने लगी। दुकान के अंदर रखा महंगी मोबाइल, सीसी कैमरा, एलईडी, इनवर्टर, बैटरी सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गई। दुकानदार ने बताया कि लगभग पांच लाख का सामान जलकर राख हुई है ।तत्काल लोगों ने विद्युत केंद्र से फोन करके बिजली सप्लाई को बंद कराई उसके बाद पानी फेंक कर आग पर काबू पाया। मौके पर फायर ब्रिगेड के वाहन व पुलिस भी मौके पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
Comments