शादी के फेरे लेने से पहले,भागी प्रेमी के साथ!... हुआ था अपहरण का मुकदमा दर्ज,लेकिन मामला निकला प्रेम प्रपंच का

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव लगभग दस दिन पूर्व एक बालिग युवती रात में अपने प्रेमी के साथ स्कॉर्पियो से फरार हो गई। तत्काल परिजनों ने किडनैपिंग का शोर मचाते हुए दुल्लहपुर थाने में नामजद तहरीर दी। सूचना मिलने है पुलिस हलकान हो गई और तत्काल सर्विलांस और सीसी फुटेज के माध्यम से स्कॉर्पियो सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया ।साथ ही पुलिस ने धारा 366 दर्ज कर तलाश में जुट गई। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अयोध्या, प्रयागराज ,वाराणसी,आजमगढ़,मऊ सहित कई जगह खोजबीन की लेकिन शातिर प्रेमी पुलिस को चकमा देते रहे ,यहां तक की जब पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया तो युवती ने वीडियो कॉलिंग प्रयागराज में आर्य समाज के मंदिर में शादी की फेरे लेने की वीडियो सहित अपनी बयान को दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के मोबाइल में भेज युवती ने गुहार लगाई की हम अपने मर्जी से आई हूं इसमें किसी का कोई दोष नहीं है किसी को गिरफ्तार न किया जाए। हालांकि युवती आज सुबह थाने पहुंचने के बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बयान के बाद पुलिस में सबको रिहा कर दिया। जबकि युवती की शादी कुछ माह पूर्व तय थी । थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती और युवक दोनों बालिग थे हालांकि परिजनों की सूचना पर जांच पड़ताल की गई जिसमें युवती ने खुद अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है इसके बाद सभी को रिया किया गया।
Comments