top of page
Search
alpayuexpress

शादियाबाद पुलिस का गुड वर्क!...मोटरसाइकिल चोर को शादियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादियाबाद पुलिस का गुड वर्क!...मोटरसाइकिल चोर को शादियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


शादियाबाद/गाजीपुर:- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर  वह क्षेत्राधिकार भडकुडा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक  महेश पाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुष्पेश चंद्र दुबे मय हमराही कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल  कल्लन सिंह कां० विमलेश शर्मा, का० दिलीप कुमार के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अपचारी सलमान उर्फ सिराजुद्दौला पुत्र मोहम्मद सरफराज ग्राम बरौली सुल्तान सिंह थाना शादियाबाद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा  दत मोटरसाइकिल व तीन दत मोबाइल बरामद किया गया*आईए जानते हैं क्या पूरा मामला* उप निरीक्षक मय हमराही कांस्टेबल के साथ देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त रात्रि गस्त दुर्गा चौक पर मामूर था कि मुखबिर  द्वारा यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति  सलमान   निवासी ग्राम बरौली सुल्तान सिंह थाना शादियाबाद  चोरी की मोटर साइकिल के साथ दुर्गा चौक होते हुए प्रधान मोड होकर गाजीपुर की ओर जाने वाला है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर खास के बात पर विश्वास करके  मुखबिर के साथ दुर्गा चौक के पास स्थित गोमती की आड़ छिपकर आने का इंतजार करने लगे थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाता हुआ सिधार की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे दूर से ही मुखबिर ने इसारा से बताया कि वही सलमान है जो चोरी की मोटरसाइकिल से आ रहा है बात  पर विश्वास करके उस व्यक्ति को सड़क पर खड़ा होकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल मोड कर  भागने लगा लेकिन पुलिस बल द्वारा दौड़कर धर  पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति के नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम सलमान ऊर्फ सिराजुद्दौला पुत्र मोहम्मद सरफराज निवासी बरौली सुल्तानपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 17 वर्ष बताया बरामद मोटरसाइकिल तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page