top of page
Search
alpayuexpress

शादियाबाद पुलिस का गुड वर्क!...बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के सा

शादियाबाद पुलिस का गुड वर्क!...बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


शादियाबाद गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर वअपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी भूडकुड़ा के निर्देश अपराध व अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 1-6-2023 को क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा को प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला प्रभारी चौकी हंसराजपुर मैं हमराही विकास और ज्ञानंद के अभियुक्त गण प्रदुमन चौहान पुत्र रामदस चौहान ग्राम मर्दानपुर ( लालपुर हरि ) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदर जिंदा कारतूस 315 बोर संबंधित मुकदमा संख्या 121/ 23 धारा 3/25 आर्मे एक्ट बरामद किया गया विवरण इस प्रकार है कि सुनील कुमार शुक्ला हमराही विकास व ज्ञानेंद्र शाम मे चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति रवाना होकर ग्राम खंडवाडीह के पास पहुंचा तभी मुखबिर द्वारा सुचना दी गई कि एक व्यक्ति फतेहपुर पुलिया के पास खड़ा है जिसके पास अवैध तमंचा अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक व हमराही तथा मुखबिर खास को लेकर खतिरपुर पुलिया की ओर चल दिया खतिरपुर पुलिया से थोड़ा पहले रुक कर में इशारा करके बताया कि पुलिया के पास पहुंचा खड़ा व्यक्ति एकाएक सकपका कर लालपुरही के तरफ भागने लगा तथा लगभग 50 मीटर की दूरी पर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

2 views0 comments

Comments


bottom of page