top of page
Search
alpayuexpress

शादियाबाद थाने के नाक के नीचे,कैथवलिया गांव में चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

शादियाबाद थाने के नाक के नीचे,कैथवलिया गांव में चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


शादियाबाद/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जोर शोर से क्षेत्र में नई-नई पुलिस चौकी का निर्माण  हुआ है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और पुलिस विभाग में उच्च अधिकारी भी इस कार्य को लेकर खूब पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन क्या इन चौकियों के खुलने से जिले में अपराधिक रूप से घटने वाली घटनाएं कम हो गई हैं ऐसा नहीं है बात करें गाजीपुर पुलिस की कानून व्यवस्था की तो पूरी तरह से फेल दिखाई दे रही है आए दिन कोई न कोई बड़ी घटना देखने और सुनने को मिल रही है बात करें शादियाबाद थाने के पुलिस महकमे की व्यवस्था की तो पूरी तरह से ढील दिखाई दे रही है *आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला* शादियाबाद थाना क्षेत्र के कथवलिया गांव में सोमवार/मंगलवार की रात राकेश मिश्रा के घर पर चोरो ने दस लाख रुपए के मुल्य से अधिक के गहनो पर हाथ साफ कर दिया परिवार वालो ने बताया कि चोर बाहर बारजे के सहारे छत पर चङे फीर सीङी द्वारा घर के अन्दर पहुचें सीङी पर लगे दरवाजे में थोङा गैप था जिसमें हाथ डालकर सिटकनी खोल ली उसके बाद घर के सभी कमरो का दरवाजा बाहर से बंद कर दिय।चोर मुख्य दरवाजे से तीन बक्सा दो अटैची व कमरे में रखे बङे बक्सो में रखे गहने निकालकर गांव के बाहर नाले पर ले गए वहां गहने निकालकर अटैची व बक्सा वहीं फेंक दिया तीनो बक्सा नाले के एक तरफ तो अटैची नाले के दुसरी तरफ पङी मिली।सुबह जब परिवार के लोगो को खबर हई तो घर में हाहाकार मच गया।राकेश मिश्रा मुम्बई में किसी प्राइवेट कम्पनी में सुपरवाइजर की नौकरी करते है घटना के समय घर पर उनकी दो पत्नियां थीं दोनो पत्नी गीता मिश्रा जो घर के बाहर बरामदे में सोई थी दुसरी पत्नी किरन मिश्रा व पुत्र चंदन मिश्रा पुत्री प्रियंका पानडेय घर के अन्दर अपने अपने कमरे में सोये हुए थे। चोरी की बहुत बड़ी घटना से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल था।राकेश मिश्रा के पुत्र अंकुर मिश्रा की 27 फरवरी को तिलक व 11मार्च को शादी है  पुत्री प्रियंका उसी शादी में सम्मलित होने के लिए मायके आई थी पुत्री प्रियंका का कहना था की लगभग पांच लाख रुपए मुल्य से अधिक के उसके गहने थे जिसमें दस अंगुठी हार का पुरा सेट दो मंगलसूत्र नथिया मनटीका करधनी और भी कई गहने थे।पत्नी किरन मिश्रा ने बताया कि नई बहु को चङाने के लिए बने गहनो के साथ साथ उनका पुरा गहना व पूर्वजो के जमाने के भुजादणड कङा व सिक्के व बहुत से गहने थे सब चोरी  हो गए।पुत्री प्रियंका दहाङे मार मारकर रो रही थी कि अब वह ससुराल वालो को क्या जवाब देगी उससे अच्छा तो ये होता वह शादी में ना आई होती। मौके पर शादियाबाद थाना प्रभारी धनानन्द त्रिपाठी व सीओ भुङकूङा रविन्द्र कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना कर छानबीन शुरू कि।

1 view0 comments

Comments


bottom of page