शादियाबाद थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय का स्थानांतरण जौनपुर जिले में!...पत्रकार सहित विधायक भी कर चुके हैं शादियाबाद थाना प्रभारी को सम्मानित
⭕शादियाबाद इंस्पेक्टर के स्थानांतरण की खबर सुनते ही क्षेत्र की जनता हुई मायूस,क्षेत्र की जनता इंस्पेक्टर के व्यवहार से काफी थी खुश
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ का संपादक होने के नाते शादियाबाद थाना प्रभारी सत्येंद्र राय के लिए मैं अपने अनुभव साझा करते हुए, यह जरूर कहना चाहूंगा की एक सम्मानित व्यक्ति पुलिस विभाग के आदेश पर स्थानांतरण होकर अन्य जनपद चला जाता है, लेकिन उसके द्वारा किए गए कार्य और व्यवहार लोगों के दिल में हमेशा कायम रहते हैं और हर व्यक्ति ऐसे कार्य कुशल व्यक्ति के संपर्क में हमेशा रहना चाहेगा ,अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ द्वारा थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है यहां तक की थाना प्रभारी के अच्छे कार्य को देखते हुए गाजीपुर जिले के विधायक बेदी राम द्वारा भी सम्मानित किया गया है इसी क्रम में आपको बताते चलें कि
इंस्पेक्टर शादियाबाद सत्येन्द्र कुमार राय का स्थानांतरण जौनपुर जिले में होने की खबर सुनते ही शादियाबाद क्षेत्र की जनता मायूस हो गई है। हर लोगों की जुबान पर एक ही शब्द सुनने को मिल रहा है कि अभी इंस्पेक्टर साहब को शादियाबाद रहना चाहिए था। लोगों का कहना है कि ऐसे व्यवहार के इंस्पेक्टर बहुत कम मिलते है जो जनता के प्रति शालीन व्यवहार से पेश आते हैं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय जिन -जिन थानों पर रहे हैं इनकी कार्य सराहना रहा है और इनकी चर्चा स्टाफ के लोग भी करते हैं।
नंदगंज थाने का संभाल चुके हैं कमान
बीते वर्ष इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय ने नंदगंज थाना का भी कमान संभाल चुके हैं वहां के लोग यह भी बताते हैं कि पहले नंदगंज थाना देखने में पुराना लगता था लेकिन इंस्पेक्टर साहब ने नंदगंज थाना को नंदगंज थाना बना दिये,दिवाल पर भी टाईल्स देखने को मिलतीं है। वहीं थाना क्षेत्र के ढे़लवा गांव में अवैध शराब खूब बनता था लेकिन इंस्पेक्टर साहब ने एक मुहिम चलाकर अवैध शराब बनाने वाले पर कठोर कार्यवाही किया था। जिनकी चर्चा आज भी ग्राम प्रधान कमलेश कुमार बिंद समेत ग्रामवासी करते हैं ।
भांवरकोल थाना में भी कार्यकाल रहा सराहना
इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय का भांवरकोल थाना में भी कार्यकाल सराहना रहा है। वहां के लोग आज भी इनकी तारीफ करते हैं। भांवरकोल थाना को काफी अच्छा सजावट के साथ बनाया है। वहां अपराध व गौ तस्करी पर काफी रोक लगाने में कामयाब रहे।
शादियाबाद क्षेत्र जनता कर रही तारीफ
इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय का स्थानांतरण जौनपुर जिले में होने से क्षेत्र जनता में मायूसी देखने को मिली हर कोई कह रहा है कि इंस्पेक्टर साहब फरियादियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो कल से ही इंस्पेक्टर साहब के मोबाईल पर क्षेत्र के लोगों का फोन का सिलसिला जारी है।
コメント