शादियाबाद के नेवादा गांव पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल!...पीडि़त पक्षो से मिल,पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्वर में सोमवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल शादियाबाद के नेवादा दुर्गविजय राय के गांव पहुंचकर पीडि़त पक्षो से मिलें। उन्हो ने कहा कि शादियाबाद थानांतर्गत नेवादा दुर्गविजय राय की घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और निर्दोष लोगों को फंसायें जाने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह विवाद बहुत दिनों से चल रहा था। गरीब विधवा महिला बहुत दिनों से अपने हक और अधिकार के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के दरवाजे अपने फरियाद कर रही थी लेकिन प्रसाशन उसको हक और अधिकार नहीं दिला पाया। कल जब उस गरीब विधवा महिला को न्याय दिलाने के लिए ग्रामवासी शांतिपुर्वक आंदोलन कर रहे थे नाहक पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर विवाद को और तूल देने का काम किया। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना में निर्दोष लोगों को फंसाया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी । सपा के प्रतिनिधिमंडल में आमीर अली, डॉ. समीर सिंह, रविंद्र प्रताप यादव, मदन यादव, कन्है या लाल विश्वाकर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Comments