शादियाबाद के अनुष्का आख हॉस्पिटल पर!...महिला द्वारा लगाया गया आरोप निकला झूठा
वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के शादियाबाद कस्बे में अनुष्का आख हॉस्पिटल लोगों के लिए वरदान साबित होता दिखाई दे रहा है अनुष्का आख हॉस्पिटल में अंखों ऑपरेशन संबंधित हर तरह की सुविधा उपलब्ध है और बड़े डॉक्टर द्वारा आंखों का इलाज व ऑपरेशन किया जाता है
आपको बताते चलें कि अनुष्का आख हॉस्पिटल में कुछ दिन पूर्व आंख खराब होने की सूचना मिली थी जिसको लेकर अनुष्का हॉस्पिटल चर्चाओं में बना हुआ था,वही जब उसे संबंध में जब मौके की समीक्षा की गई तो आरोप हुआ झूठा साबित हुआ ,जब पीड़ित महिला के घर आजमगढ़ पत्रकारों की टीम समीक्षा करने पहुंची तो आजमगढ़ नागमालपुर निवासी दुखनी देवी से जब पत्रकारों की बात हुई तो, उसने पूछा गया कि ,आपकी आंखें कहां खराब हुई थी और कहां पर आपने ऑपरेशन कराया था तो उन्होंने बताया कि अनुष्का हॉस्पिटल में मैंने ऑपरेशन कराया था ,उसके बाद संबंधित डॉक्टर के दिशा निर्देश पर जब मैं दवा और आंख की जांच के लिए समय से शादियाबाद के अनुष्का आख हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई तब मैंने अपनी मर्जी से अपने नजदीकी किसी निजी अस्पताल में अपनी आंखों की जांच कराई और उन्होंने इंजेक्शन दिया इस कारण बस मेरी आंखों में इंफेक्शन हो गया जिससे मेरी आंखें खराब हो गई और उसे संबंध में मैं अनुष्का हॉस्पिटल पर गई हुई थी की डॉक्टर साहब मेरी आंखें खराब हो गई है तो डॉक्टर साहब ने मेरी मदद की और अच्छे हॉस्पिटल में मेरा इलाज कराया मगर मेरी आंखों की रोशनी तब तक जा चुकी थी इसमें अनुष्का हॉस्पिटल वह उनके डॉक्टरों कोई दोष नहीं है, जो भी हुआ अन्य किसी हॉस्पिटल में मेरी आंखें खराब हुई मगर अनुष्का हॉस्पिटल के डॉक्टर साहब ने मेरी काफी मदद की और मैं उन डॉक्टर से संतुष्ट हूं।
Comments