शातिर अपराधी मुठभेड़ के दौरान!...घायल अवस्था में हुआ गिरफ्तार,अवैध असलहा और चोरी का सामान बरामद
- alpayuexpress
- Jun 16
- 2 min read
शातिर अपराधी मुठभेड़ के दौरान!...घायल अवस्था में हुआ गिरफ्तार,अवैध असलहा और चोरी का सामान बरामद

प्रदीप कुमार पाण्डेय
जून सोमवार 16-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर थाना मुहम्मदाबाद व थाना करीमुद्दीनपुर एवं स्वाट टीम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन पुलिस मुठभेड़ में घायलवस्था में गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 2 अदद देसी तमंचा .315 बोर व 2 अदद खोखा कारतूस .315 बोर 2 अदद जिन्दा कारतूस चोरी का सामान बरामद किया गया।आज दिनांक 16.06.2025 को पुलिस अधीक्षक ईराज रजा द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में बढ़ते चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी | इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम अदिलाबाद चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में नकबजनी की घटना को कारित करने वाले नक़बजन हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास आम की बगिया में मौजूद है अगर जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है उक्त सूचना को सही मानते हुए प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर एवं स्वाट प्रभारी द्वारा उक्त नकबजनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई | हाटा रेलवे क्रासिंग के पास सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 2 राउंड फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरछार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु मुहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। 2 अन्य बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा मय टीम गाजीपुर ,प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मुहम्मदाबाद मय टीम ,
प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर मय टीम उपस्थित रहे।
Commentaires