top of page
Search
  • alpayuexpress

शांति सुरक्षा पूर्वक त्यौहार!...आगामी त्यौहारों मद्देनजर डीएम व एसपी ने शहर में की पेट्रोलिंग।

शांति सुरक्षा पूर्वक त्यौहार!...आगामी त्यौहारों मद्देनजर डीएम व एसपी ने शहर में की पेट्रोलिंग।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डीएम एसपी ने भारी फोर्स के साथ आज शाम फुट पेट्रोलिंग की है । यह फुट पेट्रोलिंग सदर कोतवाली क्षेत्र से शुरू होकर शहर के विभिन्न मोहल्लों से भ्रमण करते हुए पुनः फिर कोतवाली में आकर समाप्त हुई ।

इस दौरान डीएम आर्यका अखौरी ने फुट पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले लोगों से भी मौके का जायजा लिया और लोगों से वार्तालाप किया और कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोग शांति सुरक्षा पूर्वक त्यौहार को मनाएं ।

इस दौरान डीएम एसपी के द्वारा होलिका दहन से पूर्व शहर के कई होलिका दहन स्थलों का भी निरीक्षण किया गया , साथ ही होलिका दहन और सुबेबरात को लेकर सुरक्षा के दृष्टि से भी जायजा लिया गया ताकि आगामी त्योहरों को सुरक्षा और शांति पूर्ण रूप से मनाया जा सके ।

इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मेरे और जिला अधिकारी के द्वारा शहर में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है और होलिका दहन के स्थलों और शबे बरात पर जहां – जहां आयोजन हो रहे उस का भ्रमण किया जा रहा है तथा लोगों से बातचीत की जा रही है इस दौरान लोगों ने आश्वासन दिया है कि यह दोनों त्योहारों के अलावा आने वाले त्योहारों को लेकर शांति पूर्ण ढंग से मनाने की बात कही है , इन पर्वों र्को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी ड्यूटिया लग चुकी हैं और उनको सेक्टरों में बांटा जा चुका है ।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इससे पहले पीस कमेटी की भी बैठक बुलाई गई थी जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद रहे हैं साथ ही कुछ जगहों पर विवाद का मामला बताया गया है जिसको संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के माध्यम से शॉट आउट करा लिया गया है ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page