top of page
Search
  • alpayuexpress

शांति समिति की बैठक में पुलिस का सहयोग करने की अपील!...कोतवाल वंदना सिंह ने धर्मगुरूओं,साभ्रांत नागर

शांति समिति की बैठक में पुलिस का सहयोग करने की अपील!...कोतवाल वंदना सिंह ने धर्मगुरूओं,साभ्रांत नागरिकों व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों से की बातचीत


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आगामी पर्वों को लेकर सैदपुर कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाल वंदना सिंह ने क्षेत्र के धर्मगुरूओं, साभ्रांत नागरिकों व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों से बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी से क्षेत्र में शांति कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कहा कि क्षेत्र में पुलिस हर तरफ तैनात रहती है, इसके बावजूद आम जनता से सहयोग की अपेक्षा रखती है, ताकि हमें किसी भी अराजक स्थिति का तत्काल पता लग सके और हम उस पर नियंत्रण कर सकें। कहा कि ऐसे में वो त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की घटना घटित न हो, इसका ध्यान दें। कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी का आदेश है कि हर दुर्गा पूजा पंडाल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए जाएं। साथ ही हर हाल में सभी पंडालों पर आग बुझाने के लिए बालू व पानी का भंडारण रखने के साथ ही अग्निशमन यंत्र भी जरूर रखें। कहा कि हर पंडालों पर काफी संख्या में वालंटियर की तैनाती की जाए। इस मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे व एसआई हैदर अली सहित भाजपा नेता विकास बरनवाल, सुभाष सोनकर, बृजेश सेठ, मो. इमरान आदि रहे।

5 views0 comments

Comentários


bottom of page