शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए!...पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भारी फोर्स संग किया सैदपुर में पैदल गश्त
राम जन्म सोनकर पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमावर्ती जिले में मौजूद होने के चलते क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सैदपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर की सड़कों पर ?भारी फोर्स संग पैदल गश्त किया और लोगों को जागरूक किया। पुलिस टीम की संख्या देखकर एक बार लोग सहम गए। जिसके बाद एसपी ने सभी को भयमुक्त करते हुए कहा कि वाराणसी में देश के प्रधानमंत्री मौजूद हैं। कहा कि उनके दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान पूरे वाराणसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कहा कि वाराणसी से सटे हुए सैदपुर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ये पैदल गश्त किया जा रहा है। कहा कि पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में चक्रमण करती है। अपराध पर रोकथाम के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले के अधिकांश प्रमुख हिस्सों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस लगातार गश्त करती रहती है, ताकि जनता को भयमुक्त होने का एहसास हो और किसी तरह के अपराध को रोका जा सके। लोगों से भी अपील किया कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करके जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। पैदल के गश्त के दौरान एसपी को कई जगहों पर संकरी सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहन मिले, जिनका उन्होंने मौके से चालान कराया। चालान के दौरान हड़कंप मच गया। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद सहित कोतवाल महेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे आदि रहे।
Comentarios