शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में जिला पंचायत के सौजन्य से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण।
- alpayuexpress
- Dec 22, 2022
- 1 min read
नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में जिला पंचायत के सौजन्य से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। नंदगंज स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में जिला पंचायत के सौजन्य से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह 'चंचल' ने फीता काट कर किया। उद्घाटन सम्बोधन में पंकज सिंह ने कहा कि जनपद की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए हम प्रयत्नशील हैं, और जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं। शहीदों की यादगार में बने इस विद्यालय को मंदिर बताते हुए कहा कि यहाँ के छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक शौचालय, सोलर एनर्जी से चालित सबमर्सिबल द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। ऐसे जनहित कार्य का प्रस्ताव लाने के लिये हमारे सदन के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार यादव को धन्यवाद देता हूँ। प्रधानाचार्य उदय राज ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार यादव, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, रामसेवक जायसवाल , मोती सिंह, भानुप्रताप, बुलबुल सिंह, संतोष जायसवाल, गौरव सिंह, नवीन जायसवाल, मयंक जायसवाल के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने किया।
Comments