शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती धूम-धाम से मनाई!...1965 में पाकिस्तान के सपने को चकनाचूर कर दिए थे अब्दुल हमीद

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
दुल्लहपुर गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर जन्मस्थली गांव पर परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती आज धूमधाम से शहीद पुत्र की नेतृत्व में मनाई गई।पार्क में स्थित शहीद के प्रतिमा पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र और बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने केक काटकर पुष्पजली अर्पित की।इस मौके पर एस ओ अशोक मिश्रा ने कहा वीर अब्दुल हमीद के जन्म भूमि पर आकर धन्य हो गया।ऐसे वीर योद्धा शहीद वीर अब्दुल हमीद की वीर गाथा इतिहास के पन्ने में पढ़ते रहे।जिनकी बहादुरी की जिक्र बुजुर्गो द्वारा भी आने वाले पीढ़ी को बताते रहे।1965 के युद्ध का पासा पलटने वाला वीर अब्दुल हमीद ने अजेय पैटर्न टैंक को तोड़कर पीछे भागने को मजबूर हुए पाकिस्तानी फौज ।वही शहीद के पुत्र जैनुल हंसन ने कहा मेरे पिता को शहादत 19सितंबर को सही पता चला को एक अखबार में 1965 प्रकाशित थी।जिनका नाम और कोड से जैसे पता चला मेरा आंसू रुक नही सका ।मुझे देखते मां रसुलन बीबी भी समझ गई और फफक कर रो पड़ी।लेकिन आज मेरे पिता शहीद वीर अब्दुल हमीद शहादत देकर देश ही नहीं विश्व में नाम रोशन किए।इस मौके पर संजीत प्रजापति,प्रधान सिकानू राम,दीपक चौरसिया,मनोज यादव, बेचन अली,दरोगा विश्वकर्मा,श्रवन सिंह,राजेश शर्मा, पुट्टू सिंह,अरविंद कश्यप,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments