top of page
Search
  • alpayuexpress

शहीद जवान को अंतिम विदाई!...शहीद जितेंद्र कुमार कन्नौजिया को राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवन्त ने दी श्रद्धांजलि

शहीद जवान को अंतिम विदाई!...शहीद जितेंद्र कुमार कन्नौजिया को राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवन्त ने दी श्रद्धांजलि


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जुलाई गुरुवार 18-7-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारतीय वायु सेना में कार्यरत गाजीपुर की शहीदी धरती ग्राम मुड़रभा के अमर वीर सपूत जितेंद्र कुमार कन्नौजिया की पानीपत में ड्यूटी के दौरान 15 जुलाई को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद आज जवान जितेंद्र कन्नौजिया का पार्थिव शरीर सुबह उनके पैतृक गांव मुड़रभा पहुंचा। पार्थिव शरीर वायुसेना के निजी गाड़ी से गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया।

इस दौरान वायुसेना के जावन की एक झलक पाने के लिए लोगों की होड़ मची हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जमकर भारत माता की जय और जितेंद्र अमर रहे के नारे लगते रहे। वहीं जवान का शव घर पहुंचने की सूचना पर एक झलक पाने के लिए लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।जितेंद्र तीन भाइयों में छोटे थे।2017 में वायुसेना सेना में भर्ती हुए थे।दो साल पहले देवचंदपुर में शादी हुई थी।जिनका 11 माह का बेटा श्रेष्ठ कुमार है।माता पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।पत्नी बीना बेसुध होकर पड़ी थी।खुद राज्य सभा सांसद डॉ संगीता बलवंत व सदर विधायक जैकिशन साहू,सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव भी पहुंच पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page