शर्मनाक घटना की विधायक वेदी राम ने की कड़ी निंदा!.. पीड़ित परिवार से मिल,अपराधी की जल्द गिरफ्तार व कड़ी कार्रवाई करवाने का दिया आश्वासन
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव में विगत दिनों मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में जहां पुलिस संगीन मुकदमे दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है वहीं सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक बेदी राम आज शाम 5:30 बजे पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार की साहस बढ़ाते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से वार्ता की। विधायक ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है ऐसे कृत्य करने वालों को फांसी की भी सजा दे दी जाए तो कम होगा। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाए। इस मौके पर संजय कुमार, उज्जवल कुमार, दीपक यादव, प्रधान परशुराम मौर्य, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. रामवृक्ष सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना का निंदा करते हुए कहा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो प्रशासन को गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करना चाहिए और ऐसे वहशी पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
Commentaires