शरीफपुर ग्राम में अरसे से चल रहे धर्मपरिवर्तन के खेल को क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया फेल
⭕सनातन हिन्दू धर्म के खिलाफ कर रहे थे भ्रामक प्रचार ,धन और रोग मुक्ति के नाम पर करा रहे थे धर्मपरिवर्तन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीते रविकार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने साथियों के साथ सैदपुर ब्लाक के थाना कोतवाली सैदपुर के ग्राम सभा शरीफपुर पहुंचे जहां पर कई सालों से ईसाई प्रार्थना सभा और धर्म परिवर्तन करने का कार्य किया जा रहा था वहां पर सारी चीज देखने के बाद तत्काल थाना कोतवाली सैदपुर को सूचित किया गया जिस पर कोतवाली सैदपुर प्रभारी वंदना सिंह मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर धर्मपरिवर्तन करा रहे पास्टर को धर दबोचा ।मौके पर वहां पर क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द शाही सैदपुर भी पहुंचे इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 9 या 10 साल से स्थानीय निवासी विपुल पास्टर पुत्र लाल बहादुर ईसाई धर्म सभा की आड़ में भोले भाले ग्रामीणों को जो की आर्थिक रूप से कमजोर है एवं कम पढ़े-लिखे महिला एवं पुरुष को झाड़ फूंक गंभीर बीमारियों के इलाज लकवा कैंसर भूत प्रेत पागलपन दूर करना भूत प्रेत को दूर करना एवं पैसे का लालच देकर एवं हिंदू देवी देवताओं के बारे में अनाप शनाप बोलकर दिग्गभ्रमित करते हुए धर्म परिवर्तन कर रहा था। जिस पर युवा जिला अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया तो उसी से उलझ कर उल्टा सीधा बोलने लगा तथा हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र शब्द का प्रयोग किया मौके से भारी मात्रा में बाइबल की किताबें प्रचार सामग्री बरामद की गई विपुल पास्टर ,बिजेंदर पास्टर ,कमलेश पास्टर ,बाइबल की किताबें बांट रहे थे तथा बाइबल के बारे में अधिक भ्रमित करते हुए हिंदू देवताओं को बुरा भला कह रही थी मौके से उन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा सूचित करने वाले व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई एवं एफआईआर दर्ज कराया गया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विजय आंनद शाही ,थाना प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह, अतरिक्त उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार दूबे, कॉन्स्टेबल बृजेंद्र द्विवेदी ,क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता निलेश सिंह, शिवम सिंह ,धनंजय सिंह ,भवानी प्रताप सिंह, सुमित सिंह, अंकुर सिंह, विनोद सिंह, शिव सिंह, चंदन अक्षय विवेक अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।।
Comentarios