शराब के नशे में धुत दो सगे भाइयों ने कर दिया कांड!...वाहन चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने को लेकर दरोग
- alpayuexpress
- Oct 14, 2023
- 1 min read
शराब के नशे में धुत दो सगे भाइयों ने कर दिया कांड!...वाहन चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने को लेकर दरोगा से की जमकर हाथापाई

⭕चेकिंग के दौरान दरोगा से दो भाइयों ने की जमकर हाथापाई,पुलिस ने बाइक सीज कर युवकों का कर दिया चालान
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर । ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी रेलवे फाटक पर 12 अक्टूबर की देर शाम दुल्लहपुर थाने के उपनिरीक्षक यज्ञ नारायण यादव एक कांस्टेबल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे ।तभी एक लग्जरी बाइक पर दो सगे भाइयों ने शराब के नशे में धुत होकर चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने को लेकर दरोगा से तू तू मैं मैं करने के बाद जमकर हाथापाई हो गई ।आधे घंटा तक चलाएं तांडव से मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। तत्काल अन्य पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए और दोनों युवक का शांति भंग में चालान कर दिए। वहीं बाइक सीज कर दिए । दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अजय और उपेंद्र बाइक संख्या यूपी 67 एक्यू51 52 केटीएम 390 पर बैठे दो सगे भाइयों ने शराब के नशे में थे दोनों का जब एल्कोएजी मशीन से चेक किया गया तो उपेंद्र 251 एमजी, अजय 197 एमजी का पता चला तथा बाइक को सीज करते हुए दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
コメント