शराब की दुकान बंद!...लाइसेंस न दिखाने पर शराब की दुकान बंद करने का उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने दिया निर्देश
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु तहसील मुख्यालय स्थित एन एच 24 सड़क पटरी किनारे देशी, अंग्रेजी शराब की दुकान सहित वियर की दुकान का औचक निरीक्षण बुधवार को उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर सहित पुलिस टीम तीनों दुकान पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान सेल्समैन से लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया। तो सेल्समैन लाइसेंस नही दिखाया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने तत्काल दुकान को बंद करने के लिए निर्देशित किया।
उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि लाइसेंस दुकान पर उपलब्ध रहना चाहिए। अन्यथा दुकान नहीं खुलेगी । इस संबंध में उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान लाइसेंस नहीं मिले जिस कारण से दुकान बंद किया गया है इसके साथ ही निर्देशित किया गया है कि दुकान पर लाइसेंस उपलब्ध रहेगा। चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पाई गई तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। दुकानों पर साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर राजकिशोर पटेल, का0 सुभाष यादव, का 0 महेश कुमार, का 0 अरुण कुमार यादव पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Comments