शराब की दुकानों पर की गई चेकिंग!...नवागत कोतवाल शिव प्रसाद वर्मा ने चलाया अभियान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कस्बा स्थित देसी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण नवागत कोतवाल शिव प्रसाद वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के एंगल आदि की भी जांच की। इसके बाद उन्होंने बाजार में बिना कामकाज के घूम रहे मनचलों को चिन्हित करते हुए उन्हें चेतावनी दिया कि बिना कामकाज की बाजार में ना घूमें। शराब की दुकानों में चेकिंग के दौरान निर्देश दिया कि वो इस मौके पर साथ में मो. सरवर, एसआई अविनाश मणि त्रिपाठी, रुदल शर्मा आदि रहे।
Comments