शराबी ने की मनबढ़ हरकत!...ग्रामीणों ने सौंपा पुलिस को
- alpayuexpress
- Mar 4, 2023
- 1 min read
शराबी ने की मनबढ़ हरकत!...ग्रामीणों ने सौंपा पुलिस को

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ख़ानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना अमेहता सड़क मार्ग पर पोखरीपुर गांव के मंदिर में रखे हनुमानजी की मूर्ति को दुबारा तोड़ने पहुचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ईसाई मिशनरी में शिक्षा ग्रहण करने वाला अलीमापुर निवासी अरविंद कुमार ने इसी हनुमान मंदिर से एक माह पूर्व मूर्ति निकाल कर मंदिर से बाहर फेंक दिया और उस मूर्ति को तोड़कर अपवित्र भी किया। हनुमान मूर्ति खंडित होने से गांव वालों सहित क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए थे। खानपुर पुलिस ने उस समय इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जन सहयोग से हनुमानजी की नई मूर्ति खरीद कर मंदिर में रखवा दिया। हनुमानजी से अपने जेल जाने का बदला लेने के लिए गुरुवार की रात अरविंद कुमार दुबारा शराब के नशे में उसी मंदिर में पहुचा और देवी देवताओं को गाली बकते हुए मंदिर में रखी मूर्ति उठाने लगा। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए युवक को पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
תגובות