शपथ ग्रहण हुआ नही कारनामा चालू!..समाज में हित में काम करने की जल्दी नहीं लेकिन शिलापट्ट लगाने की बहुत है जल्दी
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- सैदपुर नगर पंचायत में बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम का शिलापट्ट लगा जिसे देखकर लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे लोगो ने इस शिलापट्ट को देखकर प्रशासन को खबर दिया की ये अवैध है जिस चेयरमैन के नाम का शिलापट्ट लगा है उन्होंने अभी तक शपथ ग्रहण भी नही किया है। शिलापट्ट को देखकर कुछ लोगों ने आपस में बात की अभी चेयरमैन ने शपथ ग्रहण नहीं किया है उसके बावजूद शिलापट्ट लग जाना एक बड़ी बात है।
सभासद बृजेश जायसवाल ने पूछने पर बताया कि ये शिलापट्ट ठिकेदार की गलती से लग गया जो की बाद में लगना था मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने शिलापट्ट को मौके से हटवाया जिसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चा करते हुए नजर आए ।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया किसी ने फोन करके बताया मेरे संज्ञान में आया मैंने तुरंत उसे हटवाया और ठेकेदार के जांच कर यह मामला कैसे हुआ उचित कार्रवाई किया जाएगा
Comments