top of page
Search
  • alpayuexpress

शंकराचार्य जी के पदयात्रा के समर्थन में व गोकशी बंद होने की कामना को लेकर हुआ पैदल यात्रा और गौ संगोष्ठी

शंकराचार्य जी के पदयात्रा के समर्थन में व गोकशी बंद होने की कामना को लेकर हुआ पैदल यात्रा और गौ संगोष्ठी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


वाराणसी:- गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के अंतर्गत वृंदावन से दिल्ली तक नंगे पांव पन्द्रह दिवसीय पदयात्रा कर रहे परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: शंकराचार्य जी महाराज का कठोर संकल्प पूर्ण हो भगवान उनको शक्ति प्रदान करें।इस मंगलकामना को लेकर आज काशी में पहड़िया पर भट्टब्राह्मण महासभा काशी पंजीकृत संस्था के भारी संख्या में उपस्थित सदस्यों द्वारा पैदल यात्रा की गई व गौ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रमिला हास्पिटल पहड़िया में आयोजित गौ सभा को सम्बोधित करते हुए भट्टब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं बसन्त राय भट्ट ने कहा कि बिना देशी गौमाता के सनातनधर्म की कल्पना भी नही की जा सकती।गौ माता को सगुण ब्रम्ह का प्रतिनिधि कहा जाता है क्योकि उनके अंदर 33 कोटि देवी देवता विराजते हैं।एक साजिश के तहत देशी गौमाता के रामा नस्ल को नष्ट किया जा रहा है।इसलिए सौ करोड़ सनातनियों को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में गौरक्षार्थ एकजुट होना चाहिए। मुख्य अतिथि डा हरिद्वार शर्मा जी ने कहा कि अगर हम देशी गौ माता को न बचा सके तो यह राष्ट्र नष्ट हो जाएगा।और हमारी आने वाली पीढ़ियों हमें कभी क्षमा नही करेंगी।

गोगोष्ठी की अध्यक्षता पं नंदलाल जी ने व संचालन पं महेंद्र नाथ शर्मा जी ने किया। आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन डा शेषनाथ राय प्रशासनिक अधिकारी राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल ने किया। समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से विख्यात डा. धन्वंतरि शुक्ला जी न्युरो चिकित्सक, श्री श्यामविहारी राय,जगदीश शर्मा, पं देवनारायण भट्ट, डा. उमेश राय, शिवम कुमार राय, शशि भूषण राय कुमार राय, कृष्णा राय, विकास राय, संदेश राय ,राजीव शर्मा ,सुबास शर्मा सहित भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

15 views0 comments

Comments


bottom of page