top of page
Search
  • alpayuexpress

व्यापारी बंधुओं की हुई बैठक!..जिले में शीघ्र औद्योगिक क्षेत्र होंगे विकसित-जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

व्यापारी बंधुओं की हुई बैठक!..जिले में शीघ्र औद्योगिक क्षेत्र होंगे विकसित-जिलाधिकारी आर्यका अखौरी


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक सोमवार को राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हई। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा एवं निर्णय लिया गया। इस दौरान सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का लक्ष्य 300 करोड़ पूंजी निवेश के सापेक्ष 24 मार्च 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में 234 प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिसमें निवेष धनराषि 3138.28 करोड़ तथा रोजगार 110495 शामिल है, जिसमें 208 प्रस्ताव का एम0ओ0यू0 जारी है, जिसमें धनराषि 2648.58 व रोजगार 109645 है।

जिलाधिकारी द्वारा निवेषकों की समस्याओ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली, जिसमें उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि 50 निवेशकों द्वारा कुल 122 एकड़ भूमि तथा पूंजी की मॉग की गयी है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ऋण की उपलब्धता के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं भूमि के सम्बन्ध में औद्योगिक आस्थानों में रिक्त भूमि के आवंटन तथा भूखण्ड स्वामियों के आपसी सहमति पर भूखण्ड हस्तानान्तरण की कार्यवाही करने एवं माह अप्रैल प्रथम सप्ताह में औद्योगिक आस्थान नन्दगंज की इकाईयों का निरीक्षण समिति गठित करके करने का निर्देष दिया गया। जनपद में शीघ्र औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने की संभावना है, जिसपर भूमि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय-सीमा के अन्तर्गत सभी प्रकरण को निस्तारित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर विधायक सदर जैकिशुन साहू, एस0पी0सिटी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page