वोटर में नाम बढ़ाने और घटाने को लेकर!...बूथ पर बीएलओ रहे मौजूद,भरा फार्म 6,7,8 एईआरओ संजय गुप्ता ने किया निरीक्षण

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डीएम के निर्देश के क्रम में आज सुबह दस बजे से शाम तक बूथ पर बीएलओ रहे मौजूद। वोटर में नाम बढ़ाने और घटाने तथा बाहर रह रहे लोगो का काटने का कार्य किया है। जहां ए ई आर ओ संजय कुमार गुप्ता ने बुढानपुर, रामबन, भुडकुड़ा,जखनिया,बेलहरा, जौहरपुर,रामपुर बलभद्र, रामसिंहपुर,अलीपुर मदरा सहित अन्य गांवों के बूथ का निरीक्षण कर कार्य प्रगति देखे तथा आश्यकता अनुसार निर्देशित किए।
Comments