वेद इंटरनेशनल स्कूल 26 मार्च को आयोजित करेगा अपना स्थापना दिवस समारोह
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर:- अपने 10 गौरवशाली शैक्षणिक सत्र पूर्ण करने के अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में कल 26 मार्च को स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकुंद लाल श्रीवास्तव अतिरिक्त मुख्य सचिव सिक्किम सरकार और गोविंद राम जायसवाल प्रमुख विशेष अधिकारी राज्यपाल राजस्थान विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद गाजीपुर और वाराणसी के शीर्ष प्रशासनिक और शैक्षणिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं अपराह्न 2:00 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय के छात्र, छात्राएं और कर्मचारी उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूरे उत्साह के साथ लगे हुए हैं। विद्यालय के अधिकांश सम्मानित अभिभावकों ने उक्त अवसर पर अपनी उपस्थिति की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने समस्त सम्मानित अभिभावकों और नागरिकों से उक्त अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है।
Comments