top of page
Search
  • alpayuexpress

वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया‌।

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया‌।


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाजीपुर:-क्षेत्र के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया‌। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।बाल मेले की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की। चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी मॉडल, फायर अलार्म, वाटर अलार्म, सोलर वाटर हीटर, मानव ह्रदय संरचना, श्वसन एवं रुधिर परिसंचरण के मॉडल आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। बाल मेले में विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों के स्टाल और झूले आकर्षण का केंद्र रहे है। प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर बच्चों को उपहार प्रदान करके उनका उत्साह वर्धन किया। वरिष्ठ अध्यापक महेश शुक्ला,संतोष पाण्डेय , राजेश राय, अल्पना राय ,शैलेश श्रीवास्तव, कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव आदि की सराहनीय भागीदारी रही।

0 views0 comments

Comments


bottom of page