वृहद रोजगार मेले में!...लगभग 2040 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग,विभिन्न पदों पर 648 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत वृहद रोजगार मेला का आयोजन अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्म्दाबाद परिसर में सम्पन्न हुआ।
रोजगार मेला का शुभारम्भ स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग, सिचाई एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाई , नमामि गंगे एंव ग्रामीण जलपूर्ति विभाग ने स्वदेशी शहीद 1930 बाबू गेनू एवं श्रीदत्तोपंत ठेंगडी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी नारा ‘‘जय स्वदेशी जय जय स्वदेशी, गॉव शहर की एक पुकार उद्यमिता व स्वरोजगार के नारे लगाये गये ।
मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऋषि-मुनियों की तपस्थली, महाराज गाधि तथा महर्षि विश्वामित्र की पावन भूमि, महान क्रांतिकारी शिवपूजन राय तथा अमर बलिदानी परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की जन्मस्थली जनपद गाजीपुर की भूमि को प्रणाम करता हूँ। उन्होने स्वदेशी जागरण मंच गाजीपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं सेवा योजन विभाग, कौशल विकास मिशन गाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित वृहद रोजगार मेला में आयी सभी कम्पनियों और उपस्थित युवशक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अमर शहीद बाबू गेनू जी की स्मृति में आयोजित हो रहा है। वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महान क्रांतिकारी थे। बाबू गेनू जी जब शहीद हुए तब उनकी आयु मात्र 22 वर्ष की थी। इतनी कम आयु में भी उनका राष्ट्र के प्रति ऐसा समर्पण हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश के युवाओं को लगता था कि सरकारी नौकरी ही सब कुछ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान की और उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलें। अब तक देश के 40 करोड़ 82 लाख से अधिक ऋण खातों में 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन स्वीकृत किए जा चुके है। वृहद रोजगार मेला में प्रतिभागी कम्पनियॉं एल0एण्ड0टी0 कान्स्ट्रक्सन बैगलूरू, जी4एस सिक्योरिटी गार्ड नोएडा,क्वैस कार्पोरेशन टीमलीज, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, रौजा गाजीपुर एवं गीगा कार्पशोल सहीत कुल 22 कम्पनियों द्वारा ब्रान्च मैनेजर, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 2040 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 648 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। इस दौरान मंत्री जी द्वारा विभिन्न कंम्पनियों मे चयनित युवाओ को प्रमाण पत्र दिया गया। यक्ष। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेेेेेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 402 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग की गयी जिसमें से 73 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 24 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा। रोजगार मेला में प्रो. हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जय प्रकाश सिंह विश्वविद्यालय छपरा, नरेंद्र सिंह प्रान्तीय सदस्य स्वदेशी जागरण मंत्र, प्रो. सर्वेेश पाण्डेय पूर्व संयोजक जागरण मंत्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर विवेक कुमार प्रा0 संगठन मंत्री, वंश नारायण, विजय शंकर राय, अमरेन्द्र सिंह, दिनेश चौधरी, आनन्द राय प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख भावरकोल, पीयूष राय, डा0 पीयूष दूबे, शारदा नन्द, वीरेन्द्र राय, विक्की तिवारी, दीपू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Comments