विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने डीएम कार्यालय में!..अखंड रामायण पाठ व देवी पाठ में सहयोग के लिए दिया ज्ञापन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नवरात्रि में रामनवमी के दिन जिले के मुख्य-मुख्य मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ व दुर्गा अष्टमी के दिन देवी पाठ आयोजित करने का निर्देश शासन स्तर पर जारी किया गया है। उक्त कार्यक्रम के सहयोग में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मुख्य मंदिर पर उक्त कार्यक्रम करना है।प्रदेश स्तर पर मिले निर्देश के क्रम में डीएम को ज्ञापन दिया गया है। जिला प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। दिए गए दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू महासंघ प्रतिबद्ध एवं तत्पर है। महासंघ जिला प्रभारी विनीत सिंह, नगर अध्यक्ष रविराज, रोहित, धीरेंद्र सिंह, गोपी सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ से धनंजय पांडे, अजय सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव रहे।
Comentaris