top of page
Search
alpayuexpress

विश्व धुलाई दिवस!...राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रज्ञा रेंजर टीम द्वारा हैंडवाश को लेक

विश्व धुलाई दिवस!...राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रज्ञा रेंजर टीम द्वारा हैंडवाश को लेकर छात्राओं को किया जागरूक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रज्ञा रेंजर टीम द्वारा 15 अक्टूबर को विश्व धुलाई दिवस के पूर्व दिवस के अवसर पर हैंडवाश को लेकर छात्राओं को जागरूक किया गया।उन्हें हाथों को साफ करने की विधि को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। विदित हों कि 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है।

इसका उद्देश्य लोगों को साफ सफाई की आदतों को सुधार करना ताकि उन्हें संक्रामक रोगों से बचाया जा सके और उनके कीमती जीवन की रक्षा की जा सके। 2030 तक प्राप्त होने वाले सतत वैश्विक लक्ष्यों में सभी के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और साफ-सफाई भी एक प्रमुख लक्ष्य है। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोग जागरूक होंगे, उनके रोगों से ग्रस्त होने एवं मृत्यु दर में गिरावट आएगी।

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार ने रेंजर छात्राओं को हैंड वॉश के महत्व एवं इसकी विधियों से परिचित कराया। इसके पश्चात रेंजर छात्राओं ने घूम-घूम कर पूरे महाविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्राओं को हैंड वॉश का प्रदर्शन करते हुए अपने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा इस व्यवहार को दूसरों तक प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम कार्यक्रम का संयोजन सीनियर रेंजर मेट सविता रावत एवं समीना द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रेंजर्स श्रेया श्रीवास्तव, अंकिता पांडे, सपना कुशवाहा, आस्था सिंह, अर्पिता अग्रहरि, स्नेहा वर्मा, सपना आदि शामिल रही।

2 views0 comments

コメント


bottom of page