विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शुरू हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
ग़ाज़ीपुर:- विषय संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद एवं रेवतीपुर में जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया एवं संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि विकास खण्डों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु हेतु ग्राम स्तर पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से घर एवं उसके आस पास की सफाई, मच्छरों से बचाव हेतु पुरी बाह की कमीज पहनने, सदैव स्वच्छ जल का ही प्रयोग करने, आस पास जल जमाव न होने , कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने, व्यक्तिगत साफ सफाई पर विशेष ध्यान , बच्चों को उम्र अनुसार जे०ई० का टिकाकरण , बुखार होने पर बिना किसी प्रकार कि देरी किए तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर आवश्यक जांच कराने के संबंध में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्राम स्तर रैलीयों का आयोजन, माता बैठक, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों की बैठक ग्राम सभा वार, विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का संवेदीकरण, ग्राम निगरानी समितियों की बैठक , गांव में बुखार, मलेरिया, डेगु, फाइलेरिया, दिमागी बुखार , क्षय रोगी इत्यादि लक्षण युक्त मरीजों पहचान / खोज करते हुऐ आवश्यक स्वास्थ्य केन्द्र से लाभ दिलवाने की बात कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार एवं बबिता सिंह द्वारा उपरोक्त गतिविधियों की लगातार निगरानी / अपेक्षित सहयोग ब्लॉक रिस्पांस टिम के साथ साथ ब्लॉक के आशा नोडल मनीष कुमार एवं सुनिल कुशवाहा द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों , क्षेत्रीय को क्रियान्वित कराया जा रहा है।
Comments