विशिष्ट बी0टी0सी0 शिक्षक एसोसिएशन की आयोजित हुई बैठक!...शिक्षकों का चयन वेतनमान भुगतान का आदेश निर्गत करने पर हर्ष व्यक्त किया गया।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रविवार को विशिष्ट बी0टी0सी0शिक्षक एसोसिएशन उ0प्र0 की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा 10 वर्ष पूर्व में पदोन्नति प्राप्त कर चुके शिक्षकों को उनकी 10 वर्ष की सेवा पर मिलने वाले चयन वेतनमान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त समस्त पत्रावली का निरीक्षण करते हुए सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान भुगतान का आदेश निर्गत करने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
चुकी शासन द्वारा ये व्यवस्था की गई है कि कोई शिक्षक अपने मूल पद पर अगर 10 वर्ष की सेवा बिना किसी अनुशासनात्मक कार्यवाही के पूर्ण करता है तो उसको एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि लाभ प्रदान किया जाता है।इसी क्रम में प्राप्त सभी पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है अब कार्यालय में मात्र उन्ही अध्यापकों की पत्रावली शेष है, जिनके विरुद्ध कोई कार्यवाही गतिमान है अथवा कोई कार्यवाही सम्पादित हो चुकी है।
आज से 10 वर्ष पूर्व 2013 में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 जनपद-गाजीपुर द्वारा शिक्षकों के पदोन्नति की मांग को लेकर विकास भवन पर एक हफ्ते से ज्यादा समय तक अनवरत धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। उक्त धरने में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी मंडल स्वयं धरने स्थल पर उपस्थित होकर शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए तत्कालीन बी0एस0ए0 गाजीपुर को पदोन्नति किए जाने हेतु निर्देशित किया था।
तत्पश्चात तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 4 सितंबर 2013 को जनपद में रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 1102 शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी करते हुए विकास भवन शिक्षकों के धरना स्थल पर पहुंचकर एसोसिएशन को पदोन्नति की सूची सौंपी गयी थी।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सहृदयता से आज जनपद के समस्त अहर्घ्य शिक्षको को अभूतपूर्व लाभ प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अभी तक अपने चयन वेतनमान आदेश लिए ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे किंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं ही अपने कार्यालय में प्राप्त समस्त पत्रावलियो का सत्यापन अपने स्तर से करते हुए चयन वेतनमान का आदेश निर्गत कर दिया है।
जिला उपाध्यक्ष विजयनारायन यादव ने कहा कि ये जनपद ग़ाज़ीपुर के लिए एक अनूठी पहल है इससे समस्त शिक्षक आह्लादित है।
जिला महामंत्री प्रमोद उपाध्याय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का ये कार्य ये प्रदर्शित करता है कि वो शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति अत्यंत ही संवेदनशील है।
आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनंत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 दुर्गेश प्रताप सिंह ,उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, मंत्री प्रमोद उपाध्याय,जिला सचिव राजेश गिरी,कोषाध्यक्ष संजय तिवारी,वरिष्ठ सदस्य जिला कार्य समिति राजेश्वर चौहान, प्रणव मिश्र,सुधाकर सिंह,मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार,संतोष कुशवाहा,सत्यनारायण , डॉ0विश्वशमणि,रामविलाश कुशवाहा, समेत अनेको शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments