विशाल सिंह चंचल को क्यों आया गुस्सा ?!...सैदपुर महिला हॉस्पिटल की दुर्दशा व दयनीय हालत देखकर भड़क उठे एमएलसी
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर:- भारतीय जनता पार्टी के 43 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत सैदपुर वार्ड नंबर 14 स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर प्रांगण मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ और पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को सुनते हुवे माननीय विधानसभा परिषद विशाल सिंह चंचल ने इसके बाद महिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए जो खामियां मिली उसको उप जिलाधिकारी,अधिशासी अधिकारी,अधीक्षक सैदपुर इन सभी लोगों से पूछताछ करते हुए जानकारी ली और खामियां को दूर करने का दिशा निर्देश दिया योगी आदित्यनाथ द्वारा नगर विकास नगरी रोजगार गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के योजना लाभार्थी तक पहुंच सके इस मौके पर अविनाश बनवाल आशू दुबे गणपत सभासद आकाश पांडे हरि शरण वर्मा विकास विकास बरनवाल इत्यादि लोग मौजूद थे
Kommentare