विशाल सिंह चंचल के विधायक निधि से!...16 लाख रूपए से संवरेगी बूढ़ेनाथ महादेव घाट की दशा
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट की दशा अब और ज्यादा सुधर जाएगी। घाट के नीचे दाहिने हिस्से पर चबूतरा व सीढ़ी निर्माण के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने 16 लाख रुपये की विधायक निधि स्वीकृत कराई है। इन रुपयों से चबूतरा व सीढ़ी निर्माण के साथ ही घाट पर आने वाले लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन चुके अर्घ्य के पानी के निस्तारण की भी व्यवस्था की जाएगी। इस अर्घ्य के पानी से निकलने वाले दुर्गंध से सबसे ज्यादा परेशानी श्रद्धालुओं को ही होती है। निर्माण के लिए वार्ड 14 के सभासद बृजेश जायसवाल ने एमएलसी से मांग की थी। जिसके बाद धनराशि स्वीकृत होने के बाद भाजपा नेता अनुराग जायसवाल के साथ अवर अभियंता अमरनाथ चौरसिया घाट पर पहुंचे और कार्यस्थल का सर्वे किया। सभासद ने बताया कि घाट के दाहिने तरफ मिट्टी वाले हिस्से में पूरा चबूतरा व सीढ़ियां बनाई जाएंगी। ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। इसके अलावा मन्दिर के अर्घ्य से निकले हुए पानी व दूध के निस्तारण के लिए नाली बनाकर उसे घाट से दूर गिराया जाएगा। अब तक अर्घ्य का पानी घाट पर ही गिरता था। दूध व पानी के सड़न के चलते दशकों से घाट पर आने वालों को नारकीय दुर्गंध का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस समस्या से जहां निजात मिलेगी, वहीं चबूतरा बन जाने से छठ व देव दीपावली के समय घाट पर जुटने वाली भीड़ को काफी जगह भी मिलेगी।
Commentaires