विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर की आत्महत्या!..घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर थानाक्षेत्र के बहुरा में विवाहिता ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासिनी संध्या यादव 26 पत्नी दुर्गेश यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वो काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे बुलाने गए। काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोस के छत के रास्ते जाकर देखा गया तो वो फंदे पर लटकी थी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका ने ये कदम क्यों उठाया, ये किसी को समझ में नहीं आ रहा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई है। बेटी की उम्र अभी महज एक साल की है।
Comments