विवाहिता ने गंगा में लगाई मौत की छलांग!.…बाढ़ के चलते मछुआरों का विवाहिता को बचाने का प्रयास रहा विफल
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
जुलाई रविवार 21-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर सैदपुर पूर्वांचल में सुसाइड प्वाइंट के रूप में कुख्यात हो चुके सैदपुर के गंगा पुल से रविवार को एक और विवाहिता गंगा में कूद गई। पुल से कूदने के बाद वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों ने उसे देखा और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बाढ़ के चलते बहाव तेज होने से वो उनके हाथ पास से तेज लहर में बहकर नदी में विलीन हो गई। इसके बाद गोताखोरों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन डूबने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मौके पर पहंचे और स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश कराने में जुट गए। रविवार की शाम करीब 6 बजे सादात थानाक्षेत्र के प्यारेपुर निवासिनी 27 वर्षीय मनीषा कुमारी पुत्री महेंद्र राम की शादी सुल्तानीपुर निवासी अजय कुमार पुत्र धनंजय से हुई थी। अजय दुबई में काम करता है। शादी के ढाई साल बीतने के बावजूद मनीषा को संतान न होने से वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी। साथ ही बीमार भी रहती थी। बच्चा होने के लिए आजमगढ़ के लालगंज से उसकी दवा चलती थी। बीमारी के चलते वो कुछ माह से मायके में ही रह रही थी। इस बीच आज वो मायके से सीधे सैदपुर के गंगा पुल पर पहुंची और वहीं खड़ी हो गई। इसके बाद अपने पिता को फोन करके खुद को गंगा नदी में कूदने की बात बताई और पिता मना करते रह गए, उसने फोन काट दिया। इसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीर जब तक कुछ समझ पाते, उसने अपना मोबाइल वहीं छोड़कर सीधे गंगा नदी में छलांग लगा दी। नीचे मौजूद मछुआरे उसे बचाने के लिए नाव लेकर भागे और जब तक उसके पास पहुंचते, वो नदी में डूबी और फिर ऊपर नहीं आई। जिसके बाद मछुआरों ने उसकी आसपास काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। घटना के बाद कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने मौके से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को फोन करके उसके परिजनों को सूचित किया। वहीं घटना के बाद क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर व कोतवाल विजय प्रताप सिंह भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। इसके बाद युवती के पिता व उसके बौरवां में रहने वाले जीजा मौके पर पहुंचे। पिता ने बिलखते हुए बताया कि बेटी ने फोन करके कहा कि ‘हम अपने जिनगी से अब हार गईल हइं, अब तू सब जनी से बहुत दूर जात हई।’ पिता ने कहा कि बेटी के ऐसा कहने से वो भौचक्के रह गए और जब तक कुछ कहते, उसने फोन काट दिया और नदी में कूद गई। बहरहाल, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीओ ने कोतवाल को एसडीआरएफ टीम को बुलाकर उसकी तलाश कराने का निर्देश दिया।
Comments