विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकी मिली लाश!..मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कौला जखनियां गांव में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जौनपुर के चंदवक स्थित अनेकपुर गांव निवासी रामजन्म राजभर की बेटी अंकिता राजभर 24 की शादी बीते जून माह में ही कौला निवासी सुनील राजभर से हुई थी। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वो दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और इसीलिए उसकी हत्या कर दी। ससुरालियों की सूचना पर पहुंचे पिता को अंकिता की लाश घर के बाहर रखी हुई मिली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मौके पर सीओ विजय आनंद सहित नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य व कोतवाल तारावती पहुंचीं। कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Comments