विमान दुर्घटना को लेकर यादव महासभा व!..पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासभा ने जताया गहरा शोक
- alpayuexpress
- Jun 14
- 2 min read
विमान दुर्घटना को लेकर यादव महासभा व!..पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासभा ने जताया गहरा शोक

अजय कुमार यादव
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
जून शनिवार 14-6-2025
ग़ाज़ीपुर:- खबर ग़ाज़ीपुर जिले से है जहां पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने विमान दुर्घटना दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि,वहीं हाल ही में देश में घटित विमान दुर्घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस भीषण हादसे में कई निर्दोष नागरिकों, विमान यात्रियों, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एवं स्टाफ की असमय मृत्यु हो गई, जो कि अत्यंत हृदय विदारक है। इस हादसे को लेकर गाजीपुर जिले की दो प्रमुख सामाजिक संस्थाओं,यादव महासभा एवं पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासभा,ने संयुक्त रूप से गहरा शोक व्यक्त किया है।इन दोनों संगठनों के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घटना को 'अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्र को झकझोर देने वाली' करार दिया। उन्होंने कहा कि, "इस प्रकार की त्रासदी देश के लिए एक गहरा आघात है। यह हादसा न केवल विमान यात्रियों के लिए बल्कि उन निर्दोष नागरिकों के लिए भी दुखद है जिनकी जान आवासीय क्षेत्र में विमान के गिरने से चली गई।"सुजीत यादव ने आगे कहा कि भले ही भारत में इससे पहले भी विमान दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस स्तर की त्रासदी वर्षों बाद देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी क्योंकि इसकी जांच संबंधित एजेंसियों द्वारा की जा रही है। वे इस दुखद घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की अपेक्षा रखते हैं।जिलाध्यक्ष ने इस हादसे में दिवंगत सभी यात्रियों, डॉक्टरों, अस्पताल स्टाफ और आम नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, "हम अपने संगठन की ओर से इस भीषण पीड़ा के समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें।"उन्होंने यह भी कहा कि समाज के हर वर्ग को इस आपदा के समय एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता करनी चाहिए। संकट की इस घड़ी में सहयोग, संवेदना और एकता ही सबसे बड़ा धर्म है।इस मौके पर महासभा के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि वह पीड़ित परिवारों को समुचित सहायता राशि एवं पुनर्वास की व्यवस्था करे, ताकि वे इस भारी त्रासदी से उबर सकें। पूरा देश आज इस दुःख की घड़ी में एकजुट होकर उन परिवारों के साथ खड़ा है, जिन्होंने अपने सगे-संबंधियों को इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में खो दिया।
Comments