विभिन्न समस्याओं को लेकर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक!...जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पर पेट्रोल पंप का लगभग एक करोड़ रुपया है बकाया
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बुधवार को बड़ी बाग स्थित एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सदस्यों ने बताया कि विभिन्न तहसीलों एवं जिलाधिकारी कार्यालय सहित अन्य सरकारी विभागों पर डीलरों का लगभग एक करोड़ रुपया बकाया है। बकाए पैसे के लिए संगठन के पदाधिकारी कई बार जिले के अपर जिलाधिकारी से मिले और बकाया पैसा भुगतान करने का आग्रह भी किया लेकिन पूरा भुगतान अभी तक नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों पर भी लंबे समय से बकाया चल रहा है। अब डीलरों ने अब यह निर्णय लिया है कि नवंबर माह तक पूरा बकाया न मिलने पर दिसंबर से उधार आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इस बैठक में आमिर अली, राजेश सिंह, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, मिंटू राय, राहुल साहू, अजय यादव, विजय अग्रवाल, संजीव सिंह, विनीत जायसवाल, बृज किशोर जायसवाल, गिरिराज अग्रवाल, वेद प्रकाश जायसवाल एवं सुनील सिंह सहित अन्य पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता मारकंडेय सिंह तथा संचालन प्रहलाद जायसवाल ने किया।
Comments