top of page
Search
alpayuexpress

विभिन्न कर्मचारी समस्याओं को लेकर!...अधीक्षण अभियंता से मिला विद्युत मजदूर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल

विभिन्न कर्मचारी समस्याओं को लेकर!...अधीक्षण अभियंता से मिला विद्युत मजदूर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर की अधीक्षण अभियंता से विभिन्न कर्मचारी समस्याओं को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हुई संपन्न गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत के पूर्वांचल अध्यक्ष एवं प्रदेश अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर में पांचों अधिशाषी अभियंता सहित बिलिंग एजेंसी स्टर्लिंग के जोनल हेड अखिलेश कुशवाहा वा संविदा कर्मियों के एजेंसी भारत इंटर प्राइजेज से विजय यादव के साथ विद्युत कर्मियों की तमाम समस्याओं को लेकर वार्ता हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी। वही वार्ता संपन्न के बाद कर्मचारी नेता निर्भय सिंह ने बताया कि उपकेंद्रों के अनुरक्षण एवं परिचालन में लगे संविदा कर्मियों को माह जुलाई 2023 का वेतन दो दिन के अंदर, अगस्त माह का वेतन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में तथा सितंबर का वेतन उसके बाद दशहरा से पूर्व निर्गत कर दिया जाएगा। मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे मीटर रीडरों का वेतन 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2023 के बीच में दो माह का भुगतान किया जाएगा। मीटर रीडरों के इपीएफ एवं ईएसआईसी की राशि 15 से 20 अक्टूबर 2023 के बीच में जून 2022 तक का इपीएफ, 15 नवंबर 2023 तक दिसंबर 2022 तक का इपीएफ एवं इस साल के अंत तक संपूर्ण इपीएफ की राशि सभी मीटर रीडरों के खाते में चली जाएगी। सभी संविदा कर्मियों एवं मीटर रीडरो को जॉइनिंग लेटर एवं ईएसआईसी हेल्थ कार्ड 15 दिन के अंदर वितरित कर दिया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठंडी वर्दी, गर्म वर्दी एवं रेनकोट 30 नवंबर 2023 तक वितरित करा दिया जाएगा। सभी नियमित कर्मचारियों को अपने अधिशासी अभियंता के यहां अपना फोटो देना होगा और एक सप्ताह के अंदर उन्हें फोटो युक्त पहचान पत्र प्राप्त हो सकेगा। वही जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि सभी संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी। रामलाल सिंह यादव संविदा कर्मी दुल्लहपुर उपकेंद्र, अंशु रघुवंशी संविदा कर्मी मिर्जापुर उपकेंद्र एवं पंकज गोंड उपकेंद्र करंडा को फिर से काम पर रखने की सहमति बनी। मार्च 2023 में हुए हड़ताल के दौरान निकाले गए 37 संविदा कर्मियों में 11 संविदा कर्मियों को जो काम पर थे उनको काम पर रखने हेतु अधीक्षण अभियंता ने अपनी संस्तुति सहित पत्र भेजा है। फिर से उन लोगों को काम पर रखने हेतु पत्र उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। सभी उपकेंद्रों पर कर्मचारियों के बैठने शौचालय एवं पीने की पानी की व्यवस्था कराने पर भी सहमति बनी। कमेटी नंबर 1, कमेटी नंबर 2 तत्काल मंडल स्तर पर बनाकर कर्मचारियों के पदोन्नति एवं समयबद्ध वेतनमान दूर किए जाने पर भी सहमति बनी। वही प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर को मंडल कार्यालय से हुई निविदा के अनुसार ही मानदेय भुगतान कराने पर सहमति बनी तथा अन्य मांगों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई और सहमति बनी। जहां तक हड़ताल के दौरान निकल गए 37संविदा कर्मियों की बात है हमने उसमें भी लगभग 11 कर्मचारियों को जो काम पर थे उनके रखवाने हेतु प्रयासरत हैं बचे हुए हुए सभी संविदा कर्मियों के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश लगातार प्रयासरत है हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द उन सभी संविदा कर्मियों की ससम्मान वापसी होगी। आप सभी विद्युत कर्मी संगठन पर विश्वास बनाए रखें हम पहले भी लड़े थे और जीते थे और आगे भी लड़ेंगे और जीतेंगे। आप लोग संगठन का साथ देते रहिए मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी आप लोगों को न्याय दिलाता रहूंगा।जनपद के कोने-कोने से आए नियमित कर्मचारियो, संविदा कर्मियों, मीटर रीडरो एवं कंप्यूटर ऑपरेटरो को अपनी मांगों के समर्थन में वार्ता में पहुंचकर वार्ता सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। वार्ता में सैकड़ों की संख्या में विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

1 view0 comments

コメント


bottom of page