top of page
Search
alpayuexpress

विभाग की संचालित योजनाओ को गॉव-गॉव में चौपाल लगाकर!...कृषको एवं ग्रामीणाके को लाभान्वित करने का दिया

विभाग की संचालित योजनाओ को गॉव-गॉव में चौपाल लगाकर!...कृषको एवं ग्रामीणाके को लाभान्वित करने का दिया गया निर्देश


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर मा0 सदस्य ‘‘दिशा‘‘ राज्य स्तरीय समिति उ0प्र0 ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार राजू बाल्मीकि आज जनपद गाजीपुर में पहुचकर लोक निर्माण विभाग (निरीक्षण गृह) में केन्द्र व राज्य सरकार की महत्तवकांशी योजनाओ की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की जो योजनाए संचालित है उसको धरातल पर लाकर समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियो/पात्रो तक पहुचाया जाये। किसी भी अपात्रो को योजना मे शामिल न किया जाये। उन्होने समीक्षा के दौरान जिस विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नही हो पाया है वहां तत्काल विद्युत  कनेक्शन कराया जाये। कृषि विभाग एवं अन्य विभाग की संचालित योजनाओ को गॉव-गॉव में चौपाल लगाकर कृषको एवं ग्रामीणाके को लाभान्वित किया जाये। सड़को को गढढा मुक्ति, पात्रो को आवास,शौचालय, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, एवं अन्य महत्तपूर्ण योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पी0डी0, डी0पी0आर0ओ0,, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू डी0, तहसीलदार सदर, बी0एस0एस0 व, डूडा, के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page