top of page
Search
  • alpayuexpress

विभाग की लापरवाही से लोगों को होना पड़ रहा है दुर्घटना का शिकार!...गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन बनाने के स

विभाग की लापरवाही से लोगों को होना पड़ रहा है दुर्घटना का शिकार!...गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन बनाने के समय तोड़ी गई नाली, आज तक नहीं बनी नाली व सर्विस लेन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


देवकली। खबर गाजीपुर जिला शाहजहांपुर गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन किनारे स्थित देवकली बाजार में राजमार्ग के निर्माण के समय किए गए वादे के बावजूद सर्विस लेन तक न बनाने के चलते दर्जनों राहगीर असमय ही अपनी जान गंवा चुके हैं। इतनी जानों के जाने के बावजूद विभाग के कानों पर अब तक जूं नहीं रेंगी है। सर्विस लेन के अभाव में सड़क पार करने के दौरान लोगों को सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। विभाग की इस अमानवीयता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। बीते दो दिनों लगातार दो मौतों से लोगों में आक्रोश है। वहीं वादे के अनुसार बाजार में अब तक नाली भी नहीं बन सकी है। जिसके चलते लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। देवकली ब्लॉक मोड़ से बाजार तक करीब आधा दर्जन प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल, 5 हाईस्कूल व इंटर कॉलेज और 2 डिग्री कॉलेज भी स्थित हैं। जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और रोजाना आवागमन करते हैं। उक्त सड़क निर्माण के समय कार्यदायी संस्था द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वहां सर्विस लेन व नाली दोनों बनाई जाएगी। लेकिन अब सड़क बन जाने के बावजूद कुछ नहीं बना। यहां तक कि वहां नाली का निर्माण प्रस्तावित तक नहीं है। जिससे ये सड़क देवकलीवासियों के लिए वरदान बनने की बजाय अब अभिशाप बन गई है। गांव के बीच से गुजरकर सड़क पार करना आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन कोई न कोई घायल होता रहता है। दो दिनों अंदर तो दो मौतें भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद न तो जिला प्रशासन और न ही एनएचएआई की आंख खुल रही है। वहीं दूसरी तरफ नसीरपुर से नंदगंज तक सड़क किनारे बाजारों व गांवों के समीप सर्विस लेन व नाली बनाई गई है। लेकिन देवकली में दर्जनों स्कूल, कॉलेज, प्रमुख बाजार, ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद सर्विस लेन नहीं बनाई गई और न ही प्रस्तावित है। देवकली बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ों लोग गाजीपुर, वाराणसी सहित दूर दराज के जनपदों में जाने के लिए बस पकड़ते हैं। लेकिन सर्विस लेन न होने से रोजाना जाम भी लग जाता है। लोगों ने तत्काल सर्विस लेन व नाली बनाने की मांग की है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page