विधि के 12 वी रैंक मिलने पर शिक्षको ने जाहिर की खुशी,परिवार सहित क्षेत्र का नाम हुआ रोशन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के लिए बड़े गौरव की बात है अमित पोद्दार की पुत्री विधि पोद्दार ने 25 हजार परीक्षार्थियों में 12 वी रैंक (जनरल) प्राप्त कर अपने परिवार सहित सैदपुर नगर का नाम रोशन किया है विशेष यह है कि विधि का अध्ययन वेद इण्टरनेशनल स्कूल में जारी था।हम सभी विधि के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कृष्णा श्रीवास्तव मैथ के टीचर है खुशी जाहिर करते हुए कहा हमारे पढ़े हुए बच्चे आगे बढ़ते तो हमें बहुत खुशी होती है
コメント