विधायक ने कहार धर्मशाला का किया 'उद्घाटन'!..कहार समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। एडवोकेट अनिल कुमार वर्मा
मयंक कश्यप पत्रकार
आजमगढ़:- रविवार को यूपी के आजमगढ़ पल्हना में कहार समाज द्वारा नवनिर्मित कहार धर्मशाला का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ व पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक बेचई सरोज द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की जनसंख्या में कहार समाज के लोग उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर विधायक ने कहार समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव कहार समाज के हर एक व्यक्ति के विकास के लिए तत्पर है। कहार समाज के युवाओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा एडवोकेट अनिल कुमार वर्मा ने भी अपने कहार समाज के लोगों को सम्मानित किया और कहा कि आज के समय में हमारा कहार समाज बहुत पीछे है। जबकि हमारे कहार समाज के युवा पीढ़ी वर्ग के हर व्यक्ति को सजग होने की जरूरत है और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको बता दें एडवोकेट अनिल वर्मा आजमगढ़ के रहने वाले हैं और समाजवादी पार्टी से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पद पर रह चुके हैं। अनिल कुमार वर्मा लगातार अपने कहार समाज के विकास और उनके उत्थान के लिए रातों दिन अथक प्रयास कर रहे हैं। और अपनी बातों को समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं तक भी पहुंचा रहे हैं। ताकि कहार समाज के लोगों का भी भला हो सके।
Comments