विधायक निधि योजनांतर्गत निर्मित सीसी रोड का!...विधायक और पूर्व विधायक ने किया दो सीसी रोड का लोकार्पण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चाँदपुर व चकमुकुंद उर्फ बरतर में विधायक निधि योजनांतर्गत निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिगबतुल्लाह अंसारी (पूर्व विधायक मुहम्मदाबाद) भी मौजूद रहे। मोहम्मदाबाद विधायक सुहैब अंसारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों के सुविधाओं और विकास को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान गोवर्धन यादव (विधानसभा अध्यक्ष), अब्दुल वाजिद( प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक), अजय यादव, मुन्ना यादव (ग्राम-प्रधान) कौशल मिश्रा, कमल मिश्रा, राघव तिवारी (पूर्व प्रधान), रणजीत राय, रंगनाथ राय, अम्बिका यादव, अतिउल्लाह राईनी (प्रधान) व समस्त सम्मानित ग्रामवासी इस दौरान उपस्थित रहे।
Comments