विधायक जै किशन साहू ने!...प्रसिद्ध सिद्धिविनायक ब्रेकर्स एंड स्वीट का फीता काटकर किया उद्घाटन
⭕सिध्दीविनायक ब्रेकर्स गुणवत्ता युक्त मिष्ठान में है प्रसिद्ध:-विधायक जै किशुन साहू
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सिद्धिविनायक ब्रेकर्स एंड स्वीट का उद्घाटन गाजीपुर सदर विधायक जै किशन साहू ने गणेश भगवान का पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक जै किशुन साहू ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में काफी कम समय में दुल्लहपुर बाजार का जो विकास हुआ है यह प्रतीत होता है कि यहां के लोगों को लजीज व्यंजन और ब्रेकर्स की सामानों की ओर लोगों का रुझान बड़ा है। लेकिन देखा जाए तो सिध्दीविनायक स्वीट्स हाउस में गुणवत्ता युक्त सामान मिलने से ग्राहकों का निगाहें इस पर टिकी हुई है। उन्होंने सिद्धिविनायक स्वीट हाउस के मलिक रिंकू मद्धेशिया का सराहना करते हुए कहा कि जो गुणवत्ता युक्त समान ग्राहकों को परोस रहे यह काफी सराहनीय है। ऐसे ही हर लोगों को करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा .रामवृक्ष सिंह यादव ने कहा कि महंगाई की वजह से आम जनता की ओर से रसगुल्ले की मिठास काफी दूर हो रही है लेकिन ब्रेकर्स की समान अच्छे क्वालिटी में सस्ते होने की वजह से लोगों का डिमांड ब्रेकर्स के सामानों की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रबंधक लाल जी सिंह यादव ,समाज सेवी श्याम लाल यादव, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, उद्योग व्यापार मंडल की विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू, अशोक नेता ,सुनील गुप्ता, पूर्व जिला सचिव अनिल मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments