विधायक कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने!...अपराधियों पर सख्ती को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के नजदीकी कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुद्धवार को लखनऊ मे न्यायालय परिसर में वकील के वेश में आये अपराधियों ने ताबड़तोड गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजीव उर्फ जीवा का नाम भाजपा के कद्दावर नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्याकांड में सामने आया था। माफिया मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का नाम गाजीपुर से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की हत्या में भी आया था। एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग करने के लिए संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा जरायम जगत में कुख्यात था। हालांकि, सीबीआई की अदालत ने मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों को इस हत्याकांड से बरी कर दिया था। फिलहाल, मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है जीवा की हत्या के बाद भाजपा विधायक स्व0 कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय ने कहा कि देखिए मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, न्याय के मंदिर में थोड़ी देर लग सकती है, लेकिन न्याय जरूर मिलता है। जिस तरह से संजीव जीवा ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर मेरे पिता स्व. कृष्णानंद राय को गोली मारी थी, इसका यही हश्र होना था। यह पश्चिम का बड़ा अपराधी था। ऑर्गनाइज्ड क्राइम का सिंडिकेट चलाता था, बड़े अपराध करता था। मुख्तार और बजरंगी का साथी था। आजीवन कारावास होने का बावजूद पूर्ववर्ती सरकार के ढुलमुल रवैये से जेल से बाहर आकर क्राइम करता था। पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने अपराधियों पर सख्ती को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की काफी तारीफ की है। कहा कि पिछली सरकार और इस सरकार में अंतर यह है कि अपराधी आज खौफ में हैं।
Comments