विधायक अंकित भारती ने!...लालचंद नाविक के घर जाकर मृतक परिवार से मिलकर उनको दी सांत्वना

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अंकित भारती ,विधायक सैदपुर अपने पिता व प्रतिनिधि ओ पी भारती पूर्व निदेशक ,श्रम विभाग के साथ-साथ कमलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष, सैदपुर ,गोविंद यादव ,विधानसभा महामंत्री ,कमलेश यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष ,सैदपुर, जितेंद्र सिंह, जोनल प्रभारी, पंकज भारती, कैलाश यादव, प्रधान व जिलासचिव, नरेंद्र मास्टर, राम अवध यादव सेक्टर प्रभारी व अन्य लोगों के साथ गांव गोरखा में रणधीर राम , नूरुद्दीनपुर में विनोद सिंह यादव, टड़वा में राम अवध यादव, इशो पुर में हनुमान यादव , अमेहता में शोभा, बहुरा में शौरू यादव
, रामसेवक यादव, संजय यादव,कल्याण नाविक एवं गांव गदनपुर में नंदलाल व खरपत्तु यादव , भुजारी में लालचंद नाविक के घर जाकर मृतक परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिए एवं दुख सुख में साथ देने का वादा किया
Comments