विधानसभा के सत्र में!...विधायक जैकिशन साहू ने विधानसभा में उठाई नंदगंज की मूलभूत समस्याएं
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नंदगंज। गाजीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जै किशन साहू ने विधानसभा के सत्र में पहली बार नंदगंज की विभिन्न समस्याओं को सदन के पटल पर जोरदार ढंग से रख्खा। जिसमें मुख्यरुप से बन्द पड़ी नंदगंज सिहोरी चीनी मिल को चालू करने, नंदगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने, नंदगंज बाज़ार में जलनिकासी हेतु नाली बनाने एवं नंदगंज से शादियाबाद क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने के साथ ही नंदगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था करने आदि की प्रमुख मांग रही। क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पहली बार विधानसभा सदन में कोई विधायक नंदगंज क्षेत्र की ज्वलन्त समस्याओं को उठाया है। अन्यथा पूर्व में विपक्ष एवं सत्तापक्ष के विधायक क्षेत्र के लोगों को केवल कोरा आश्वासन ही देते रहें। इस कार्य हेतु क्षेत्र के लोगो ने नन्दगंज के समाजसेवी अमन जायसवाल के साथ सदर विधायक जैकिशन साहू को बधाई दी है।स्मरण रहें कि अमन जायसवाल ने लखनऊ जाकर विधायक को नंदगंज की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया और उसदिन विधानसभा की कार्यवाही भी देखी है।
Comentários